Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Jasprit Bumrah: बुमराह पर BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे वापसी

Jasprit Bumrah: बुमराह पर BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे वापसी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बुमराह फिलहाल पीठ की चोट के वजह से ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हैं। अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। चोट की वजह […]

Advertisement
Jasprit Bumrah
  • November 1, 2022 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बुमराह फिलहाल पीठ की चोट के वजह से ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हैं। अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

चोट की वजह से हुए थे वर्ल्डकप से बाहर

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पिछलें कई महिनों से जसप्रीत अपने पीठ के चोट की समस्या की वजह से जूझ रहे हैं। वो दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने। अब भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के वापसी के आसार दिख रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर्स चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अगले साल फरवरी और मार्च में भारत की धरती पर खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीर में बुमराह वापसी करेंगे। चेतने शर्मा ने दिए अपने बयान में कहा कि, ” जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। ”

जल्दबाजी नहीं करना चाहते चयनकर्ता

चेतन शर्मा ने आगे कहा कि हम बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं। हमने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की वापसी को लेकर जल्दबाजी की थी जिसका नतीजा अच्छा नहीं रहा। इसलिए अब हम इस मामले में धैर्य रखना चाहते हैं और बुमराह को टेस्ट सीरीज से वापसी कराएंगे। एनसीए की मेडिकल टीम अच्छे तरीके से बुमराह की देख रेख कर रही है। बता दें की कंगारू टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करेगी, जिसमें चार टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

Team India: वर्ल्ड कप के बीच भारत को बड़ी खुशखबरी, चोट से उबर कर इस प्लेयर ने की वापसी!

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, चोट से उबरने के बाद जडेजा की हुई वापसी

Advertisement