नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से भारत बनाम पाक टेस्ट मैच की खबर सामने आ रही थी, दरअसल ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मुकाबले के बीच रेडियो पर बोलते हुए एमसीजी के अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने दोनों देशों के बीच टेस्ट मुकाबला कराने की पेशकश की थी।
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत-पाक टेस्ट मुकाबले को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है। उन्होंने बताया की दोनों देशों के बीच कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला जाएगा। बीसीसीआई की भविष्य में ऐसी कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट के चौथे दिन रेडियो पर बोलते हुए एमसीजी के मुख्य अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि विक्टोरिया सरकार ने न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों देशों टेस्ट मैच कराने की बात की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में हुई थी। इस साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत लंबे समय से टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है। जिसके पीछे का कारण दोनों देशों की सीमाओं पर हो रहे तनाव को बताया जाता है। भारत और पाकिस्तान अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती हैं। ऐसा लग रहा था, कि दोनों टीमों के बीच जल्द ही टेस्ट मुकाबला हो सकता है, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि बीसीसीआई ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है।
बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरिया सरकार ने दोनों चिर प्रतिद्वंदी देशो के बीच टेस्ट मुकाबले का आयोजन कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया से अनौपचारिक पूछताछ की है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की सफलता को देखने के बाद इस टेस्ट मैच पर विचार किया जा रहा है। वर्ल्ड कप के इस मैच में रिकॉर्ड 90,293 लोग मैच देखने पहुंचे थे।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…