नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने 26 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल की है। अब 12 साल बाद ऐसा होने जा रहा है जब इतने बड़े टूर्नामेंट को भारत में आयोजित किया जाएगा।
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने एक और उपलब्धि अपने नाम हासिल की है। BCCI ने मंगलवार (26 जुलाई) को बर्मिंघम में संपन्न इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने का तमगा अपने नाम हासिल कर लिया है। आईसीसी द्वारा मंगलवार को देर शाम को इस बात का ऐलान किया गया है कि 2024 से लेकर 2027 तक के आईसीसी वुमेंस व्हाइट बॉल ग्लोबल इवेंट्स का आयोजन कहां होगा। सभी देशो के क्रिकेट बोर्डो के बीच इन टूर्नामेंट्स के लिए बोली लगाई गई थी।
अब ये बात सामने आ रही है कि भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI ने मंगलवार को बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है। बता दें कि भारत एक दशक से अधिक समय के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का वर्ल्ड कप 2013 में आयोजित हुआ था। इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बनी थी।
आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के बाद चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि, ‘हमें बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका को आईसीसी वुमेंस के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट की मेजबानी से सम्मानित करते हुए काफी खुशी हो रही है। महिलाओं के खेल में तेज विकास लाना आईसीसी की रणनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है.’ 2016 के बाद पहली बार इंडिया को महिलाओं के किसी ग्लोबल टूर्नामेंट का मेजबानी करने का मौका मिला है। 2016 में इसने पुरुषों के साथ महिलाओं के टी-20 वर्ल्ड कप को होस्ट किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? इन्हें मिल सकता है मौका
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…