BCCI News: भारत में खेला जाएगा आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, 12 साल बाद हो रही है वापसी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने 26 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल की है। अब 12 साल बाद ऐसा होने जा रहा है जब इतने बड़े टूर्नामेंट को भारत में आयोजित किया जाएगा। BCCI ने लगाई सबसे बड़ी बोली दुनिया […]

Advertisement
BCCI News: भारत में खेला जाएगा आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, 12 साल बाद हो रही है वापसी

SAURABH CHATURVEDI

  • July 27, 2022 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने 26 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल की है। अब 12 साल बाद ऐसा होने जा रहा है जब इतने बड़े टूर्नामेंट को भारत में आयोजित किया जाएगा।

BCCI ने लगाई सबसे बड़ी बोली

दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने एक और उपलब्धि अपने नाम हासिल की है। BCCI ने मंगलवार (26 जुलाई) को बर्मिंघम में संपन्न इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने का तमगा अपने नाम हासिल कर लिया है। आईसीसी द्वारा मंगलवार को देर शाम को इस बात का ऐलान किया गया है कि 2024 से लेकर 2027 तक के आईसीसी वुमेंस व्हाइट बॉल ग्लोबल इवेंट्स का आयोजन कहां होगा। सभी देशो के क्रिकेट बोर्डो के बीच इन टूर्नामेंट्स के लिए बोली लगाई गई थी।

2013 में हुआ था आयोजन

अब ये बात सामने आ रही है कि भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI ने मंगलवार को बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है। बता दें कि भारत एक दशक से अधिक समय के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का वर्ल्ड कप 2013 में आयोजित हुआ था। इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बनी थी।

ICC चेयरमैन ने दिया ये बयान

आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के बाद चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि, ‘हमें बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका को आईसीसी वुमेंस के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट की मेजबानी से सम्मानित करते हुए काफी खुशी हो रही है। महिलाओं के खेल में तेज विकास लाना आईसीसी की रणनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है.’ 2016 के बाद पहली बार इंडिया को महिलाओं के किसी ग्लोबल टूर्नामेंट का मेजबानी करने का मौका मिला है। 2016 में इसने पुरुषों के साथ महिलाओं के टी-20 वर्ल्ड कप को होस्ट किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? इन्हें मिल सकता है मौका

 

Advertisement