नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना आम बैठक 23 अक्टूबर को होगी. इस बैठक से पहले बीसीसीआई के अहम पदों पर किसकी तैनाती होगी उसे लेकर माहौल गर्म है. इस बार बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए कई लोग दावेदार हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई में पूर्व टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के करीबी ब्रजेश पटेल , पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह धूमल और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रहे जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अहम पद मिल सकता है.
ये सब 12 अक्टूबर (शनिवार) को दिल्ली में होने वाली अनौपचारिक बैठक में तय किया जाएगा कि किसको कौन जिम्मेदारी सौंपी जाए. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, पूर्व आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, जय शह और सौरव गांगुली बैठक में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद रविवार (13 अक्टूबर) को मुंबई में सभी राज्य संघों की बैठक होगी जिसमें ये बताया जाएगा कि बीसीसीआई में किसे कौन भूमिका दी जा रही है.
उधर बीसीसीआई इलेक्शन के लिए नामांकन चल रहे हैं. खबरों के मतुाबिक बीसीसीआई इलेक्शन 23 अक्टूबर को होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के होने वाले इस इलेक्शन के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है. अगर सौरव गांगुली या जय शाह या कोई भी बीसीसीआई अध्यक्ष बनता है तो उसका कार्यकाल सिर्फ एक साल का रहेगा. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के बेटे, जय शाह पांच साल तक गुजरात राज्य क्रिकेट संघ के सयंक्त सचिव रह चुके हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…