सूर्यकुमार यादव को वनडे से ड्रॉप कर BCCI ने साफ किए मंसूबे, विश्वकप 2023 जैसी गलती दोबारा नहीं

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने गुरुवार, 18 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के स्क्वाड का ऐलान कर दिया. विश्वकप के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए. जहां एकतरफ सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान दी गई तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया. सूर्या को वनडे […]

Advertisement
सूर्यकुमार यादव को वनडे से ड्रॉप कर BCCI ने साफ किए मंसूबे, विश्वकप 2023 जैसी गलती दोबारा नहीं

Aniket Yadav

  • July 19, 2024 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने गुरुवार, 18 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के स्क्वाड का ऐलान कर दिया. विश्वकप के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए. जहां एकतरफ सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान दी गई तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया. सूर्या को वनडे से ड्रॉप करने का कारण लोग साल 2023 में हुए वनडे विश्वकप से जोड़कर देख रहे हैं.

2023 वनडे विश्वकप में फ्लॉप रहे थे सूर्या

सूर्यकुमार यादव साल 2023 में हुए वनडे विश्वकप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. कई मौकों पर जब टीम को जरूरत थी सूर्या वहां पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम में बने रहने पर कई सवालिया निशान खड़े होने लगे थे. अब बीसीसीआई ने सूर्या को चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी जगह अन्य प्लेयर की तैयारी करवाने के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है

सूर्या वनडे टीम से ड्रॉप

सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम की कप्तानी दी गई है, लेकिन इस दौरे से ये स्पष्ट हो गया है कि बीसीसीआई सूर्या को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ी के तौर पर ही देख रही है. सूर्या को बीसीसीआई ने पिछले कई मौकों पर चांस दिया था, लेकिन वनडे फॉर्मेट में सूर्या बोर्ड की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए इसलिए उन्हें श्रीलंका दौरे पर ड्रॉप किया गया.

सूर्या की जगह ऑलराउंडर को तैयार करेगा BCCI

बीसीसीआई ने साल 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स चाहते हैं कि सिर्फ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की तरफ ना जाकर किसी ऑलराउंडर प्लेयर को टीम में जगह दी जाए जिससे टीम को अतिरिक्त बॉलर का भी विकल्प मिले.

हार्दिक पांड्या फिलहाल टीम के इकलौते ऑलराउंडर हैं यदि वो भी चोटिल हो जाएं तो उनकी गैर मौजूदगी में कौन खेलेगा इसपर भी बीसीसीआई विचार कर रहा है. रविंद्र जड़ेजा को भी वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है. शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

 

ये भी पढ़ें- एमपी सीएम का बड़ा ऐलान, शहीद को मिलने वाली राशि का माता-पिता और पत्नी में होगा बराबर का बंटवारा

कांवड़ यात्रा पर अपने बयान से पलटे मुख्तार, योगी सरकार के फैसले को किया सपोर्ट

Advertisement