Inkhabar logo
Google News
BCCI ने किया साफ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानिए कहां होंगे मैच

BCCI ने किया साफ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानिए कहां होंगे मैच

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. वह अपने मुकाबले दुबई में खेल सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान नहीं जाने की वजह बताई है. BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हाल ही में बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात की है. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद टीम इंडिया को लेकर भी काफी चर्चा हुई. लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जो पाकिस्तान को चौंका देगी.

पाकिस्तान को करारा झटका

भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने से पीसीबी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. इससे उसे आर्थिक नुकसान भी होगा. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान ने अपने स्टेडियमों में काफी काम कराया है. इन्हें नए सिरे से तैयार किया गया है. आईसीसी ने इसके लिए फंड भी जारी किया था.

दुबई में मैच खेल सकती है टीम इंडिया

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. इससे पहले श्रीलंका को लेकर भी चर्चा हुई. लेकिन बीसीसीआई ने दुबई का प्रस्ताव रखा है. इसलिए अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:सचिन के पैरों में गिर पड़े विराट, 16 साल पुरानी घटना जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान

Tags

Champions Trophy 2025IND vs PAKIndia vs Pakistanteam india
विज्ञापन