नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसमें मात्र कुछ हफ्तों का ही समय शेष बचा है। इसी बीच BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नई […]
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसमें मात्र कुछ हफ्तों का ही समय शेष बचा है। इसी बीच BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का ऐलान कर दिया है। ये जर्सी भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही टीमों के लिए हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।
टीम इंडिया को अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा, वहीं भारत को अपना पहला चिर प्रतिद्ंवदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर ही टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी को लांच कर दिया है। नीले रंग की इस जर्सी में खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी काफी बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने टीम इंडिया के नई जर्सी का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई (BCCI) के ट्वीटर हैंडल से भारत के पुरूष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक साथ फोटो शेयर किया है। ये दोनों ही स्टार प्लेयर्स नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में भारत के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। ये नई जर्सी नीले रंग की है, जिसको बायजूस (BYJUS) स्पॉन्सर कर रहा है। गौरतलब है कि बायजूस काफी लंबे समय से टीम इंडिया को स्पॉन्सर कर रही है।