नई दिल्ली. साउथ अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) बोर्ड ने बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. बीसीसीआई ने बताया कि अब भारतीय टीम किसी भी विदेशी दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलन से पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी, ताकि टीम वहां के माहौल में ढल जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने ये फैसला विदेशी पिचों और माहौल से अभ्यस्त होने को ध्यान में रखकर लिया है. बीसीसआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि टीम मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमने ये निर्णय लिया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत टेस्ट सीरीज से पहले लिमिटेड ओवर की सीरीज खलेगा. उन्होंने कहा कि गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे के बाद अगली सर्दियों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां हमने पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मना लिया है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने प्रैक्टिस मैच को रद्द करने का निर्णय लिया था. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में भारत को हार झेलनी पड़ी थी. राहुल जौहरी ने कहा कि आगामी पांच साल के टीम इंडिया के कार्यक्रम की घोषणा अब पहले ही कर दी जाएगी. यह पहला अवसर होगा जब आपके पास दिन और तारीख के हिसाब से भारत के अगले पांच साल का कैलेंडर होगा. भारत का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा जिसमें तीन वनडे, तीन टी20 मैच और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 3 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
अजिंक्य रहाणे बोले, विदेशी मैदानों पर भारतीय टीम यह सोचकर खेलेगी कि यह हमारा घरेलू मैदान है
सचिन तेंदुलकर ने की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की तारीफ
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…