BCCI ने लगाया बैन, फिर भी अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को क्यों बनाया अपना होम ग्राउंड?

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच शुरू से ही विवादों में है. सवाल उठ रहे हैं कि BCCI द्वारा पहले से ही प्रतिबंधित इस स्टेडियम को अफगानी टीम ने अपना होम ग्राउंड क्यों बनाया. यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से शुरू होना था. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इस टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तीन स्टेडियम का विकल्प दिया था. लेकिन अफगानिस्तान ने बेन ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान चुना.

ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को बनाया होम ग्राउंड

अफगानिस्तान की राजनीतिक स्थिति के कारण वे अपने देश में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में BCCI ने उन्हें कानपुर, बेंगलुरु और ग्रेटर नोएडा में स्टेडियम की पेशकश की थी. ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर BCCI पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है, फिर भी वह मैच की मेजबानी कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसीबी ने पहले इस मैच को लखनऊ या देहरादून के किसी स्टेडियम में आयोजित करने की मांग की थी. लेकिन BCCI ने उनके अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दोनों स्टेडियम राज्य स्तरीय टी20 लीग की मेजबानी कर रहे थे. इसके बाद ग्रेटर नोएडा स्टेडियम ही एकमात्र विकल्प बचा था. मीडिया के मुताबिक बताया गया है कि बीसीसीआई ने एसीबी को कानपुर, बेंगलुरू और ग्रेटर नोएडा का विकल्प दिया था. लेकिन अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा को चुना क्योंकि यह दिल्ली के करीब है, जिससे काबुल से यहां पहुंचना आसान हो जाता है. काबुल से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान है.

BCCI ने लगाया बैन

2017 में BCCI ने ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर बैन लगा दिया था. यह निर्णय तब लिया गया जब बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने पाया कि स्टेडियम एक निजी टी20 लीग के मैचों की मेजबानी कर रहा था. जिन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. 2016 में, स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का दर्जा प्राप्त हुआ, और अफगानिस्तान ने अपने घरेलू मैच यहाँ खेले।

Also read…

भारत, रूस और चीन इस मिशन पर मिलकर करने जा रहे काम, दुनिया भर में मची खलबली

Tags

AFG vs NZAFG vs NZ testAFG vs NZ test scheduleafghanistan cricket boardAfghanistan vs New Zealandbcciinkhabartoday inkhabar hindi news
विज्ञापन