नई दिल्ली। वर्ल्ड कप हार के बाद टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। अब भारतीय टीम के ये दोनों दिग्गज अपने अगले दौरे के लिए तैयार हैं। जिससे पहले बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को एक खास मीटिंग के लिए बुलाया है। जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम 1 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे के लिए जाने वाली है। इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ औऱ कप्तान रोहित शर्मा को एक खास मीटिंग के लिए बुलाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी और कोचिंग जैसे विषयों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मुंबई में हुए इस मीटिंग में भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर समीक्षा और आगे के रास्तों पर रणनीति बनाई गई है।
गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण मीटिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी बुलाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि, ‘ बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले कप्तान रोहित और कोच राहुल से मिलना है। हमारे पास चर्चा करने के लिए कुछ चीजे हैं। हम सभी को अगले वर्ल्ड कप के लिए योजना तैयार करनी है। रोहित और राहुल जानते हैं कि हमें स्पिलिट कप्तानी चाहिए, जिसके लिए हम सिलेक्टर्स के अलावा कप्तान और कोच से मिलेंगे, उसके बाद इसपर फैसला लिया जाएगा। ‘
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि ‘हम बड़े टूर्नामेंट के लिए बार-बार जोखिम नहीं उठा सकते। अब हम और चांस नहीं ले सकते हैं। रोहित शर्मा के साथ जल्द चर्चा की जाएगी औऱ वो टी-20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान बनाए जाने को लेकर सहज हैं। ‘ बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई थी, ऐसे में उनको इस फॉर्मेट का रेगुलर कप्तान बनाया जा सकता है।
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…