नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर के लिए अजीत अगरकर को चुना गया है. अजीत अगरकर काफी समय तक देश के लिए खेले है और साथ ही वह अपने अनुभव से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं. अजीत अगरकर से पहले लंबे वक्त तक […]
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर के लिए अजीत अगरकर को चुना गया है. अजीत अगरकर काफी समय तक देश के लिए खेले है और साथ ही वह अपने अनुभव से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं. अजीत अगरकर से पहले लंबे वक्त तक कोई बड़ा नाम चीफ सेलेक्टर की पोस्ट पर नहीं रहा है. इसके पीछे का कारण चीफ सेलेक्टर की सैलरी को बताया जाता था. लेकिन अब बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर की सैलरी में 3 गुना इजाफा किया है.
बताया जा रहा था कि कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कम कम सैलरी के चलते इस पद के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन अब बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर की सैलरी को बढ़ा दिया गया है. वहीं इससे पहले चीफ सेलेक्टर को सालाना एक करोड़ रुपये सैलरी दी जाती थी.
भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर को पहले सालाना एक करोड़ रुपये सैलरी दी जाती थी, लेकिन अब इसमें 3 गुना का इजाफा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अब चीफ सेलेक्टर को सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे. वहीं सेलेक्शन कमेटी के बाकी मेंबर्स को 90 लाख रुपये सालाना सैलरी के रूप में दिए जाते थे, इसमें भी बढ़ोत्तरी होगी. वहीं सेलेक्शन कमेटी के बाकी सदस्यों की सैलरी अभी निर्धारित नहीं की गई है.
बता दें कि अजीत अगरकर से पहले पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर थे. चेतन शर्मा लंबे वक्त तक इस पद पर रहे, लेकिन एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर अगले सप्ताह अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं अगले सप्ताह अजीत अगरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम का चयन भी कर सकते हैं.