नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. IPL के इतिहास में पहली बार बीसीसीआई ने डीआरएस सिस्टम यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम को हरी झंडी दे दी है. इसका मतलब इस सीजन में टीमों के सभी खिलाड़ी drs का इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे. हालांकि पिछले कई वर्ष तक इंडियन प्रीमियर लीग इस बात के हक में नहीं था. साल 2016 में bcci ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किया था. इसी वर्ष इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान पहली बार टीम इंडिया ने इस प्रणाली का इसतेमाल किया था. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार आईपीएल के इस सीजन में डीआरएस सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, वैसे भी हम इसे भारत के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए एक साल से अधिक समय से उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जरूर हम कुछ साल पहले तक इसके पक्ष में नहीं थे लेकिन काफी विचार विमर्श करने के बाद हम इसकी जरूरत को समझे हैं, इसलिए अब इस सिस्टम को इंटरनेशल क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी जारी रखना चाहते हैं.
बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि पिछले वर्ष दिसंबर में देश के 10 घरेलू अंपायरों को इसके बारे में जानकारी दी गई. आईसीसी के अंपायरों के कोच डेनिस बर्न्स और ऑस्ट्रेलिया के अंपायर पॉल रीफेल ने भारतीय अंपायरों को नई तकनीक के बारे में समझाया था. आईपीएल के लिए स्थानीय अंपायर ही अंपायरिंग करेंगे इसलिए उनको इसके बारे में जानकारी दी गई थी. भारतीय घरेलू क्रिकेट में आज तक डीआरएस प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. चूंकि स्थानीय आईपीएल के लिए अंपायरों की नियुक्ति की जा रही है, बोर्ड ने इस सिस्टम के बारे में अंपायरों को जानकारी दी थी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, ट्विटरबाजों ने यूं लिए मजे
तौलिये में घूम रहे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…