नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सोमवार,22 जुलाई को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक के बजाय सूर्यकुमार को कप्तान बनाने का कारण भी बताया. तो वहीं शुभमन गिल को हार्दिक की जगह टीम का क्यों उपकप्तान बनाया गया, इसका भी जवाब अजीत अगरकर ने दिया.
शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के पीछे वजह बताते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा,” शुभमन गिल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. पिछले एक साल से शुभमन गिल ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारी कोशिश है कि कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीख सके. रोहित शर्मा या सूर्यकुमार फिलहाल टीम में हैं लेकिन उनके चोटिल होने की स्थिति में हमें अचानक कप्तान खोजने की जरूरत नहीं होगी. शुभमन गिल ने कप्तानी के गुण दिखाए हैं. हमारी कोशिश है कि उन्हें वह अनुभव मिल सके जो वह आगे भी दिखा सकें. हालांकि ये कोई अंतिम निर्णय नहीं है लेकिन इस समय यही विचार है”.
तो वहीं हार्दिक के बारे में पूछने पर अगरकर कहते हैं कि “टी20 विश्वकप 2024 से पहले हार्दिक पांड्या अनफिट थे लेकिन रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे तो हम हार्दिक को चुनने के लिए अधिक चिंतित नहीं थे”. बता दें कि हार्दिक पांड्या ज्यादातर समय अपनी चोट के कारण टीम से बाहर रहते हैं कुछ समय पहले तक वो सिर्फ बल्लेबाजी करने तक ही सीमित थे.
ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को कप्तानी के लिए तैयार कर रही है, इसीलिए बोर्ड ने हार्दिक की जगह शुभमन को तरजीह दी है. शुभमन गिल ने टी20 विश्वकप 2024 के बाद जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई की थी जहां पर टीम इंडिया ने विपक्षियों को 4-1 से हराया था. आईपीएल में हार्दिक के जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-मोहम्मद शमी की वापसी पर संशय बरकरार, अगरकर बोले: NCA से करनी होगी बात
‘मेरे साथ फिटनेस की वजह से ऐसा हुआ’, कप्तानी छिनने के बाद बोले हार्दिक पांड्या
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…