WTC Final: BCCI ने केएल राहुल पर जतया भरोसा, रहाणे को अच्छा प्रदर्शन का मिला इनाम

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा हो गई. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में अनुभवी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है. जबकि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. रहाणे पर बीसीसीआई ने जताया भरोसा मध्यक्रम के बल्लेबाज अंजिक्य […]

Advertisement
WTC Final: BCCI ने केएल राहुल पर जतया भरोसा, रहाणे को अच्छा प्रदर्शन का मिला इनाम

Vivek Kumar Roy

  • April 25, 2023 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा हो गई. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में अनुभवी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है. जबकि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

रहाणे पर बीसीसीआई ने जताया भरोसा

मध्यक्रम के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उनको टीम में शामिल किया गया है. रहाणे इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेल रहे है. रहाणे ने केकेआर के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 29 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत उनको टीम में जगह मिली.

सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम से बाहर

रहाणे की जगह टीम में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव काफी दिनों से फॉर्म में नहीं थे. पिछले कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेली लेकिन उसके बावजूद टेस्ट टीम में वे अपनी जगह नहीं बना पाए.

बीसीसीआई ने एक बार फिर केएल राहुल पर भरोसा जताया है. राहुल भी काफी दिनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है. आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे है. केएल राहुल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. वहीं चोट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल नहीं किया गया हैं.

टीम इंडिया की स्क्वॉड जानिए

रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.

Advertisement