बीसीसीआई का फैसला, टीम इंडिया नहीं खेलेगी डे-नाइट टेस्ट मैच

बीसीसीआई का कहना है कि जब 2019 वर्ल्ड कप के बाद शुरू होने वाली आईसीसी की प्रस्तावित टेस्ट चैंपियनशिप में डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव नहीं है तो फिर टीम इंडिया के भी इसे खेलने का कोई मतलब नही है.

Advertisement
बीसीसीआई का फैसला, टीम इंडिया नहीं खेलेगी डे-नाइट टेस्ट मैच

Aanchal Pandey

  • April 21, 2018 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.  वर्ल्ड क्रिकेट में डे नाइट टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है, कई देश डे नाइट टेस्ट का शुभारंभ भी कर चुके हैं लेकिन भारतीय फैंस को अभी इससे अछूता रहना पड़ेगा क्योंकि बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि टीम इंडिया अभी गुलाबी गेंद से डे नाइट टेस्ट नहीं खेलेगी. इससे पहले इस साल के अंत में होने वाले भारत के ऑस्ट्रलिया दौरे पर सीरीज का पहला टेस्ट डे-नाइट कराने का प्रस्ताव था, जिसे ठुकरा दिया गया है.

इसके साथ ही टीम इंडिया को ऐसे टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए अपने घर पर यानी कैरेबियाई टीम के खिलाफ जो एक डे-नाइट टेस्ट आयोजित कराने की योजना बनाई गई थी उसे भी रद्द कर दिया गया है. बोर्ड की कमेटी की ओर से भारत के पहले डे नाइट टेस्ट के लिए राजकोट का चयन किया गया था लेकिन अब फैसला हुआ है कि टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलेगी और इस बात की सूचना ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को दे चुके हैं, बीसीसीआई का कहना है कि जब 2019 वर्ल्ड कप के बाद शुरू होने वाली आईसीसी की प्रस्तावित टेस्ट चैंपियनशिप में डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव नहीं है तो फिर टीम इंडिया के भी इसे खेलने का कोई मतलब नही है.

वीरेंद्र सहवाग का खुलासा, मैंने ग्रेग चैपल की साजिश के बारे में सौरव गांगुली को पहले ही बता दिया था

IPL 2018: शर्दुल ठाकुर का कैच देख सुरेश रैना भी कह देंगे, ऐसा कैच तो मैंने भी नहीं पकड़ा

Tags

Advertisement