BCCI CEO Rahul Johri asked to explain after #MeToo Allegation: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते सिंगापुर में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे. क्रिकेट प्रशासकीय समिति की ओर से कहा गया है कि राहुल जौहरी अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सफाई दें.
नई दिल्ली.Rahul Johri Sexual Harassment #MeToo: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी मी टू आरोप में फंसे होने के कारण सिंगापुर में होने वाली आईसीसी की बैठक में शामिल नहीं होंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकीय समिति ने राहुल जौहरी से कहा है कि पहले यौन उत्पीड़न के लगे आरोपों का जवाब दीजिए. 16 से 19 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी प्रतिनिधित्व करेंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सिंगापुर में आईसीसी की बैठक में राहुल जौहरी के शामिल होने पर सीओए ने रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि ये सकारात्मक कदम इसलिए उठाया गया है कि ताकि राहुल चौधरी को अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के बारे में सफाई देने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ को जांच होने तक निलंबित कर देना चाहिए.
https://youtu.be/oSd16zX7YbM
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब एक भारतीय क्रिकेटर को घरेलू हिंसा के चलते आरोपों की जांच तक उसे होल्ड पर रखा जाता है तो यही प्रोटोकॉल बीसीसीआई सीईओ के बारे में भी लागु होना चाहिए जब उनके ऊपर लगे आरापों की जांच नहीं हो जाती.
राहुल जौहरी के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा कि राहुल ने मांग की थी कि उन्हें आरोपों पर सफाई देने के लिए 14 दिनों का समय दिया जाए इस बीच वह सिंगापुर में आयोजित होने वाली आईसीसी की बैठक में भी शामिल होना चाहते थे लेकिन मैंने उनसे स्पष्ट तौर पर कहा कि इससे बीसीसीआई के कामकाज पर असर पड़ेगा, अब वह अपने वकीलों के साथ यौन उत्पीड़न के लगे आरोपों पर सलाह मशविरा करेंगे. मैंने उन्हें आईसीसी की बैठक में जाने से रोक दिया है.