नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकता है। भारतीय टीम के कई प्लेयर्स की सैलरी में जल्द वृद्धि देखने को मिल सकती है। दरअसल बीसीसीआई आने वाले कुछ समय में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीसीसीआई फरवरी महिने में जल्द ही नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर सकती है। इस घोषणा के बाद भारतीय रेगुलर टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत कई क्रिकेटर्स के सैलरी में इजाफा होगा। हालांकि हार्दिक और सूर्या को इससे काफी फायदा होगा, क्योंकि इस समय ये दोनो भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या को अभी खिलाड़ियों के ग्रेड बी की सूची में रखा गया है। इस समय वो टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, ऐसे में उनको खिलाड़ियों की ग्रेड ए लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। ठीक इसी तरह सूर्यकुमार यादव को भी ग्रेड ए में जगह दी जा सकती है। गौरतलब है कि ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए और ग्रेड ए खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सलाना मिलता है। इस लिस्ट में शुभमन गिल को भी जगह मिल सकती है।
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अजिंक्य रहाणे और ईशांत किशन को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज ईशांत किशन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2021 में खेला था।
IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीता भारत, सूर्यकुमार ने खेला विनिंग शॉट
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…