Advertisement

Team India: बीसीसीआई कर सकता है बड़ा ऐलान, हार्दिक-सूर्या के वेतन में होगी करोड़ों की वृद्धि

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकता है। भारतीय टीम के कई प्लेयर्स की सैलरी में जल्द वृद्धि देखने को मिल सकती है। दरअसल बीसीसीआई आने वाले कुछ समय में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है। जल्द नए कॉन्ट्रेक्ट की होगी घोषणा सूत्रों के हवाले से पता […]

Advertisement
Team India: बीसीसीआई कर सकता है बड़ा ऐलान, हार्दिक-सूर्या के वेतन में होगी करोड़ों की वृद्धि
  • January 31, 2023 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकता है। भारतीय टीम के कई प्लेयर्स की सैलरी में जल्द वृद्धि देखने को मिल सकती है। दरअसल बीसीसीआई आने वाले कुछ समय में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है।

जल्द नए कॉन्ट्रेक्ट की होगी घोषणा

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीसीसीआई फरवरी महिने में जल्द ही नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर सकती है। इस घोषणा के बाद भारतीय रेगुलर टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत कई क्रिकेटर्स के सैलरी में इजाफा होगा। हालांकि हार्दिक और सूर्या को इससे काफी फायदा होगा, क्योंकि इस समय ये दोनो भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं।

ग्रेड ए में शामिल होंगे सूर्या, हार्दिक और गिल

बता दें कि हार्दिक पांड्या को अभी खिलाड़ियों के ग्रेड बी की सूची में रखा गया है। इस समय वो टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, ऐसे में उनको खिलाड़ियों की ग्रेड ए लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। ठीक इसी तरह सूर्यकुमार यादव को भी ग्रेड ए में जगह दी जा सकती है। गौरतलब है कि ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए और ग्रेड ए खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सलाना मिलता है। इस लिस्ट में शुभमन गिल को भी जगह मिल सकती है।

ये खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से होंगे बाहर

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अजिंक्य रहाणे और ईशांत किशन को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज ईशांत किशन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2021 में खेला था।

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने शेयर की ये फोटो, फैंस का रहा ऐसा रिएक्शन

IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीता भारत, सूर्यकुमार ने खेला विनिंग शॉट

Advertisement