BCCI Announce Indian Cricket team Head Coach Ravi Shastri Continue: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री को के कार्यकाल को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का ऐलान किया. कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने छह प्रमुख दावेदारों का साक्षात्कार लेने के बाद रवि शास्त्री को दोबारा टीम इंडिया का हेड कोच चुना. कोच बनने की रेस में कई नाम थे. जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी, पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर फिल साइमंस, टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और भारतीय के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह का नाम इसमें शामिल था.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में पहले से यही बात कही जा रही थी कि एक बार फिर रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लग सकती है. मीडिया को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहा कि न्यूजीलैंड के माइक हेसन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली ने कुछ समय पहले संकेत दिया था कि वह रवि शास्त्री के कार्यकाल को आगे बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं.
Kapil Dev, Cricket Advisory Committee (CAC): Ravi Shastri to continue as Indian Cricket Team's (Senior Men) Head Coach pic.twitter.com/3ubXMz4hn3
— ANI (@ANI) August 16, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=DbNc6ij6ins
27 मई 1962 को मुंबई में जन्मे रवि शास्त्री 57 साल के हो गए हैं. उनका पूरा नाम रविशंकर जयद्रथ शास्त्री है. वह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं साथ ही वह पूर्व कमेंटेटर, क्रिकेटर रह चुके हैं. रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के लिए 80 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35.79 की औसत से 11 शतक और 12 अर्धशत की मदद से 3,830 रन बनाए. वहीं उन्होंने 150 वनडे मैचों में 29.04 की औसत से 4 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3108 रन बनाए.
रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ 1981 में किया. वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1981 में डेब्यू किया. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ के रूप में की थी, लेकिन बाद में उन्होंने एक बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खुद को तब्दील कर दिया. उन्हें फिर से 2 साल के लिए कोच नियुक्त किया गया है और उनका कार्यकाल भारत में 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप तक रहेगा.
The CAC reappoints Mr Ravi Shastri as the Head Coach of the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/vLqgkyj7I2
— BCCI (@BCCI) August 16, 2019