मुंबईः बीसीसीआई ने आखिरकार भारत अंडर-19 विश्व विजेता कोच और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की बात मान ली है. अब वह पूरे टीम सहित कोचिंग स्टॉफ को एक समान 25-25 लाख रूपए का इनाम देगी. इसके अलावा यह पुरस्कार राशि पिछले एक साल से भारतीय अंडर-19 टीम के साथ रहे स्टॉफ को भी मिलेगी. इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 30 लाख, कोचिंग स्टॉफ के लिए 20 लाख और राहुल द्रविड़ के लिए 50 लाख की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी.
इसके बाद राहुल द्रविड़ ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि पता नहीं क्यों मुझे ही सबसे ज्यादा तवज्जों दिया जा रहा है. मैं भी इस टीम का एक हिस्सा मात्र था जैसे अन्य लोग थे. यह जीत सबके मेहनत का नतीजा है ना सिर्फ मेरा. इसके लिए सबसे अधिक इस टीम के खिलाड़ी हकदार हैं जिन्होंने मैदान पर यह कर के दिखाया था. इसके अलावा पूरे टीम स्टॉफ ने इसके लिए मेहनत की थी.
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने ना सिर्फ न्यूजीलैंड गए कोचिंग स्टॉफ के लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए इस पुरस्कार राशि की मांग की थी जो पिछले एक साल से इस टीम से जुड़े थे. बीसीसीआई के यह बात मान लेने से बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे, फिल्डंग कोच अभय शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार, ट्रेनर आनंद दाते, मसाजर मंगेश गायकवाड़, विडियो एनालिस्ट देवराज राउत, पूर्व अंडर-19 कोच डब्ल्यू वी रमन, मनुज शर्मा, सुमीत मलहापुरकार, अमोघ पंडित और स्वर्गीय राजेश सावंत सभी को एक समान 25-25 लाख मिलेंगे.
मैदान पर हमेशा एक दूसरे के दुश्मन रहने वाले इन पांच भारतीय क्रिकेटरों की दोस्ती की दी जाती मिसाल
EXCLUSIVE: झूठी है आईपीएल ऑक्शन में मोबाइल वाली बात, राहुल द्रविड़ सर ने नहीं लिए थे फोन: शिवम मावी
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…