नई दिल्ली। आईपीएल का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और केकेआर को गेंदबाजी का न्यौता दिया. बिना खाता खोले आउट हुए राजपक्षे बता दें कि मैच में 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. पंजाब किंग्स ने तीन […]
नई दिल्ली। आईपीएल का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और केकेआर को गेंदबाजी का न्यौता दिया.
बता दें कि मैच में 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. पंजाब किंग्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं. प्रभुसिमरन और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की जहा प्रभुसिमरन ने 12 रन बनाकर सस्ते में चल बने, वहीं शिखर धवन नाबाद 33 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राजपक्षे 0 रन पर आउट हुए.
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की है, उन्होंने 2 ओवर में 12 रन खर्च करके 2 सफलता अपने नाम हासिल की है. इसके अलावा वरुन चक्रवर्ती के हाथ भी एक सफलता लगी है.
पंजाब किंग्स ने अब तक कुल 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 10 मैचों में से पंजाब को 5 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के पॉइंट टेबल में -0.472 अंक है. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के पॉइंट टेबल में कुल 10 अंक हैं.
अगर कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो ये टीम अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. 10 मैचों में से इनको 4 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर के अभी कुल 8 अंक हैं और अगर रनरेट की बात करें तो इनका नेटरनरेट -0.103 है.