नई दिल्ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ताबड़तोड़ 200 से ज्यादा रन कूट डाले हैं. दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 213 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. अब पंजाब को जीत के लिए 214 रनों की […]
नई दिल्ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ताबड़तोड़ 200 से ज्यादा रन कूट डाले हैं. दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 213 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. अब पंजाब को जीत के लिए 214 रनों की जरूरत है.
दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की. वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 46 और शॉ ने 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद रिली रुसो का तूफान आया, इन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इनकी पारी की बदौलत दिल्ली पहली बार इस सीजन में 200 से ज्यादा का आंकड़ा छूआ है.