नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम महज 274 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 262 रन बनाने में सफल रही. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जब उसने 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में सभी को लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम बेहद कम स्कोर पर सिमट जाएगी.
लिटन दास एक छोर पर खड़े रहे और विकेट नहीं गिरने दिया. उन्होंने बेहतरीन पारी खेली और 138 रन बनाए. मेहदी मिराज ने भी (78 रनों) का योगदान दिया. लिटन ने अपनी पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम को संकट से बाहर निकाला. उनकी वजह से बांग्लादेश की टीम 262 रन बनाने में सफल रही और पाकिस्तानी टीम सिर्फ 12 रन की बढ़त ले सकी. लिटन के वजह से ही बांग्लादेश की टीम मैच जीतने की स्थिति में पहुंची है. इससे पहले टेस्ट इतिहास में बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है. रावलपिंडी टेस्ट से पहले लिटन ने 2021 में चट्टोग्राम टेस्ट में पाकिस्तान और 2022 में मीरपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था। चट्टोग्राम टेस्ट में जब उन्होंने शतक लगाया था तो बांग्लादेश ने 49 पर चार विकेट खो दिए थे। मीरपुर में उन्होंने शतक लगाया था शतक जब आधी टीम 24 रन पर आउट हो गई.
लिटन दास ने अपने करियर का (4th टेस्ट) शतक लगाया है. लिटन बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाए हैं. वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बांग्लादेश के लिए चार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. उनसे पहले बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार शतक नहीं लगा सका था. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज- लिटन दास- (2 शतक) लगाया. हबीबुल बशर- (1 शतक), तमीम इक़बाल- (1 शतक), जावेद उमर- (1 शतक), इमरुल क़ैस- (1 शतक), शाकिब अल हसन- (1 शतक), मुश्फिकुर रहीम- (1 शतक) लगाया
पाकिस्तान टीम
शान मसूद (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, सैम अयूब, बाबर आजम, अबरार अहमद, आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा और मोहम्मद अली.
बांग्लादेशी टीम
नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, हसन महमूद और नाहिद राणा.
मौजूदा टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने मैच पर पकड़ बना ली है. उन्होंने 9 रन पर पाकिस्तान टीम को 2 बड़े झटके दिए. सबसे पहले अब्दुल्ला शफीक बस ( 3 रन) बनाकर ही आउट हुए. इसके बाद खुर्रम शहजाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इन दोनों को तेज गेंदबाज हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया.
Also read…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…