कोलंबो. ना केवल क्रिकेट में बल्कि सभी खेलों में खिलाड़ियों के जश्न मनाने के अजीबोगरीब तरीके फैंस को हंसाते रहते है. वैसे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने के तरीके के लिए जाने जाते थे लेकिन गुरुवार को बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने ना केवल एक शानदार पारी से फैंस का दिल जीता बल्कि विनिंग शॉट लगाने के बाद उनके जश्न का तरीका भी फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा.
बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर मुश्फिकुर मौजूद थे. उन्होंने बिना किसी परेशानी के ये रन बना दिए. श्रीलंका पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद रहीम ने बड़े ही आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इतनी ही नहीं, वह मैदान पर ही नागिन डांस करने लगे. सोशल मीडिया में उनका यह डांस वायरल हो चुका है.
बांग्लादेश ने टी-20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मैच मुश्फिकुर(नाबाद 72 रन) और लिटन दास (43) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से जीता. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. इससे पहले लिटन दास ने 19 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और तमीम इकबाल (47) के साथ 74 रनों की पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत दी थी. लिटन की धमाकेदार पारी में 5 छक्के रहे. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने 35 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेल कर बांग्लादेश को जीत दिला दी.
Sri Lanka vs Bangladesh: बांग्लादेश का बड़ा धमाका, श्रीलंका पर अब तक की सबसे बड़ी जीत
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने बताया साउथ अफ्रीका में कैसे बने विराट कोहली तूफानी
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…