Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बांग्लादेशी टीम ने दिखाई खेल भावना, न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी ली अपील

बांग्लादेशी टीम ने दिखाई खेल भावना, न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी ली अपील

नई दिल्लीः बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीज तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ले ली है। वहीं दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार को खेला जा रहा है लेकिन दूसरे मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान ने खेल भावना दिखाकर सभी फैंस का […]

Advertisement
बांग्लादेशी टीम ने दिखाई खेल भावना, न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी ली अपील
  • September 23, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीज तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ले ली है। वहीं दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार को खेला जा रहा है लेकिन दूसरे मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान ने खेल भावना दिखाकर सभी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी के खिलाफ मांकडिंग की अपील वापस ले ली उन्हें फिर से फील्ड पर बुला लिया।

पूरा वाक्या जानिए

मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के 46वें ओवर में ये घटना हुई। हुआ की बांग्लादेश के हसन महमूद गेंदबाजी कर रहे थे और नॉन स्ट्राईकर एंड पर मौजूद न्यूजीलैंड के इश सोढ़ी को गेंद फेकने से पहले क्रीज से बाहर निकलता देख मांकडिंग के जरिए आउट कर दिए, जिसे थर्ड अंपायर की ओर से आउट करार दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तानी लिट्टन दास ने फील्ड अंपायर इरास्मस से ईश सोढ़ी को क्रीज़ पर वापस बुलाने की अपील की, क्योंकि वो इस तरह से आउट करना नहीं चाहते।

न्यूजीलैंड मुकाबले में हुआ ऑलआउट

मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.2 में ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने 68 रन बनाए। बाकि कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और खालिद अहमद ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मुस्ताफिजुर ने 2 विकेट और नसुम अहमद और हसन महमुद को 1-1 विकेट मिला।

Advertisement