नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर हंगामा मच गया. मैच के पांचवें दिन कीपर के कैच के जरिए जयसवाल को आउट दे दिया गया. हालांकि, जयसवाल के कैच पर SNICKO मीटर में कोई मूवमेंट नहीं देखी गई. जब जायसवाल को आउट दिया गया तो भीड़ से ‘चीटर-चीटर’ की आवाजें आने लगीं. इसके अलावा कमेंट्री कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी जयसवाल के विकेट पर नाराज हो गए.
यशस्वी जायसवाल इस मैच में 208 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन भारतीय पारी के 71वें ओवर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. दरअसल, पैट कमिंस ने लेग साइड पर शॉट बॉल फेंकी थी, जिस पर जायसवाल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन यह गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी और विकेटकीपर के हाथों में चली गई. लेकिन मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें आउट नहीं दिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया.
रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने चेक किया. स्क्रीन पर स्निकोमीटर भी दिखाया गया, जिससे साफ पता चला कि गेंद कहीं भी जायसवाल के बल्ले या दस्तानों से नहीं टकराई है. SNICKO मीटर में किसी भी तरह की कोई मूवमेंट नहीं थी, लेकिन फिर भी जायसवाल को आउट करार दिया गया. साफ नजर आ रहा है कि बल्लेबाज यशस्वी के साथ बेईमानी हुई है.
इसके बाद मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभा रहे बांग्लादेश के शरफुद्दौला ने तकनीक की मदद ली, लेकिन स्निकोमीटर में कोई मूवमेंट नहीं दिखी. यदि स्निकोमीटर में कोई मूवमेंट नहीं होती है, तो बल्लेबाज को नॉट आउट घोषित किया जाता है. लेकिन शरफुद्दौला ने ऐसा नहीं किया, उन्होंने इस विकेट का रीप्ले कई एंगल से देखा और वीडियो में डिफ्लेक्शन देखने के बाद उन्होंने आउट का फैसला दे दिया. तीसरे अंपायर ने जयसवाल को आउट देते हुए कहा, ‘मैं देख सकता हूं कि गेंद दस्तानों को छू गई है. जोएल, तुम्हें अपना निर्णय बदलना होगा।’ जिसके बाद मैदानी अंपायर को उन्हें आउट देना पड़ा. इससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी सवाल उठाए.
Also read…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…