• होम
  • खेल
  • बीच मैच में बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बीच मैच में बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के दौरान हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने बताया कि "जैसे ही तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की थी.

Bangladeshi cricketer Tamim Iqbal hospitalised
inkhbar News
  • March 24, 2025 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के दौरान हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमीम मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेल रहे थे और फील्डिंग के दौरान उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। इसके तुरंत बाद, मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फजीलातुनेशा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने बताया कि “जैसे ही तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की, उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना 50 ओवरों के मैच की पहली पारी के दौरान हुई थी। हालांकि अब तक उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। फैंस और क्रिकेट जगत के लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

तमीम इकबाल का इंटरनेशनल करियर

तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 36.65 की औसत से 8357 रन बनाए और 10 शतक जड़े। वहीं टी20 में उन्होंने 117.20 की स्ट्राइक रेट और 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए, जिसमें 1 शतक शामिल है। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर क्रिकेट फैंस और साथी खिलाड़ी परेशान हैं। हालांकि अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर-2 का सामने आया दमदार टीज़र, जलियांवाला बाग हत्याकांड के खुले गहरे राज़, जाने कब होगी रिलीज़