नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप कप समापन के बाद अब बांग्लादेश की टीम श्रीलंका वनडे सीरीज खेलने जाएगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश का प्रदर्शन श्रीलंका से बेहतर रहा है. वहीं विश्व कप में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. बांग्लादेश ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे. बांग्लादेश की टीम इन दिनों जिस फॉर्म से गुजर रही हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एकदिवसीय सीरीज के दौरान श्रीलंका की राह आसान नहीं होगी.
वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम 23 जुलाई को श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट के साथ अभ्यास मैच खेलेगी. वहीं तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका की कमान संभालने वाले दिमुथ करुणारत्ने बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रहेंगे. वहीं बांग्लादेश टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल करते नजर आएंगे.
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2019 शेड्यूल
तारीख | दिन | मैच | वेन्यू | भारतीय समय |
26 जुलाई | शुक्रवार | पहला वनडे मैच | कोलंबो | 2.30 PM |
28 जुलाई | रविवार | दूसरा वनडे मैच | कोलंबो | 2.30 PM |
31 जुलाई | बुधवार | तीसरा वनडे मैच | कोलंबो | 2.30 PM |
दोनों देशों के बीच अगर खेले गए वनडे मैचों पर नजर डाली जाए तो अब तक बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 45 मैच खेले गए हैं जिनमें श्रीलंका ने 36 और बांग्लादेश ने 7 वनडे मैच जीते हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच खेले गए दो मैचों का परिणाम नहीं निकला. आंकडों के आधार पर भले ही श्रीलंका की टीम भारी हो लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश का हाल में प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका की राह आसान नहीं होगी.
बांग्लादेश और श्रीलंका ने बीच काफी लंबे समय बाद वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच अंतिम बार एकदिवसीय मैच 15 सितंबर 2018 को दुबई में एशिया कप के दौरान खेल गया था. इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से हराया था. वहीं विश्व कप 2019 में बारिश के चलते दोनों देशों के बीच मैच नहीं खेला जा सका था.
बांग्लादेश की टीम- तमीम इकबाल (कप्तान), एनामुल हक, फरहद रेजा, महमूदुल्लाह, मेहंदी हसन मीराज, मोहम्मद मिथुन, मोसेद्देक होसैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल होसैन, सब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, तायजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…