Bangladesh vs New Zealand World Cup Match Highlights: केनिंगटन ओवल में हुए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2 विकेट से मात दे दी. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 82 रनों की बेहतरी पारी खेली. रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच दिया गया. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को 245 रनों का लक्ष्य दिया था.
लंदन. केनिंगटन ओवल में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया. अंतिम ओवर्स में थोड़ी देर के लिए ऐसा लगा कि मैच बांग्लादेश टीम की झोली में चला जाएगा लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मार ली. 91 गेंदों पर 82 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 244 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्याद 64 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट मैट हेनरी ने लिए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट और फर्गसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम व मिशेल सैंटनर के खाते में एक-एक विकेट आया. जीत का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. कीवी टीम को पहला झटका मार्टिन गुप्टिल के रूप में लगा. गुप्टिल शाकिब अल हसन की गेंद पर तमीम इकबाल को कैच थमा बैठे. गुप्टिल ने 14 गेदों पर 25 रन की पारी खेली. इसके बाद मुनरो को भी शाकिब अल हसन ने 24 रनों पर आउट कर दिया.
Watch the Shakib-Mushfiqur mix-up and all the other Bangladesh wickets 👇🏼 #CWC19 #BANvNZ pic.twitter.com/MEbIUhJltH
— ICC (@ICC) June 5, 2019
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन ने 40 रन बनाए और उनका साथ दिया रॉस टेलर ने. दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लगा रहा था कि यह जोड़ी मैच जिता ले जाएगी लेकिन, केन विलियमसन 32वें ओवर में 40 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लाथम भी बिना खाता खोले इसी ओवर में सैफुद्दीन के हाथों कैच आउट हो गए. रॉस टेलर ने बेहतरीन खेल जारी रखा और शतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि 82 रन पर विकेटकीपर मुशिफकुर को कैच थमा बैठे. टेलर को मोसाद्दिक की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद डी ग्रैंडहोम भा ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके और 15 रन पर आउट हो गए. इस दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को जीत की ओर ले जा रहे जेम्स नीशम भी दबाव नहीं सह पाए और 33 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मिशेल सैंटनर ने नाबाद 17 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी.
🙌🏼 Watch the shot that sealed a tense win for New Zealand over a resilient Bangladesh #BACKTHEBLACKCAPS | #RiseOfTheTigers#CWC19 #BANvNZ pic.twitter.com/r3a8FTKqfA
— ICC (@ICC) June 5, 2019
इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने अपने सभी विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश टीम की सलामी जोड़ी के रूप में आए तमीम इकबाल औप सौम्य सरकार ने 45 रनों की साझेदारी की. बांग्लादेश टीम को पहला झटका 9वें ओवर में सौम्य सरकार रूप में लगा. न्यूजीलैंड टीम के मैट हैनरी ने उन्हें 25 रन पर चलता कर दिया. बांग्लादेश को दूसरा झटका तमीम इकबाल के रूप में लगा और वे 38 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. मशिफकुर रहीम में सिर्फ 19 रन बना सके और रन आउट हो गए. इसी बीच इस विश्व कप में दूसरी फिफ्टी लगाने वाले शाकिब अल हसन भी 68 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. बांग्लादेश को पांचवां झटका मो. मिथुन के रूप में लगा और वे हेनरी की गेंद पर 36 रन बनाकर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को कैच थमा बैठे. इसके बाद महमदुल्ला भी 40 गेंदों में 0 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. महमदुल्ला को मिशेल सैंटनर ने चलता किया.
🙌🏼 Watch the shot that sealed a tense win for New Zealand over a resilient Bangladesh #BACKTHEBLACKCAPS | #RiseOfTheTigers#CWC19 #BANvNZ pic.twitter.com/r3a8FTKqfA
— ICC (@ICC) June 5, 2019
सातवां विकेट बांग्लादेश ने मोसाद्देक के रूप में खोया. मोसाद्देक 11 रन ही बना सके और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट हो गए. आखिर के ओवर्स में बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन भी 9 गेंदों में 7 रन बना पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेद पर आउट हो गए. इसके बाद नौवां झटका कप्तान मशरफे मुर्तजा के रूप में लगा और वह आखिरी 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. मुर्तजा के साथ क्रीज पर टिके मोहम्मद सैफुद्दीन भी क्लीन बोल्ड हो गए और 23 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
Bangladesh vs New Zealand World Cup Match Highlights: