Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Bangladesh vs New Zealand 3rd Test Match: क्राइस्टचर्च शहर की मस्जिदों में हुई शूटिंग के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को किया गया रद्द

Bangladesh vs New Zealand 3rd Test Match: क्राइस्टचर्च शहर की मस्जिदों में हुई शूटिंग के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को किया गया रद्द

Bangladesh vs New Zealand 3rd Test Match: 16 मार्च शनिवार से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को एक मस्जिद में शूटिंग के बाद रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में कुछ हमलावरों ने एक मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग की.

Advertisement
Bangladesh vs New Zealand 3rd Test Match
  • March 15, 2019 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

न्यूजीलैंड. Bangladesh vs New Zealand 3rd Test Match: शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में कुछ हमलावरों ने एक मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग की. मस्जिद पर हुए हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले को लेकर न्‍यूजीलैंड के पुलिस कमिश्‍नर माइक बुश ने कहा कि पुलिस हमलावर पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद पर हुए इस हमले के दौरान मस्जिद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्लेयर्स भी भी मौजूद थे जो जुम्मे नमाज अदा करने के लिए गए थे, हालांकि वह मस्जिद में अंदर नहीं गए थे. 16 मार्च शनिवार से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को एक मस्जिद में शूटिंग के बाद रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि इस समय बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा वनडे भी न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत था.वहीं तीसरा वनडे न्यूजीलैंड ने 88 रनों से जीता था. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था.

वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 52 रनों से हराया था. वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 12 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेले जाना था.

On This Day: 15 मार्च 1877 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच, बने थे ये रिकॉर्ड्स

New Zealand Mosque Shooting Social Media Reactions: न्यूजीलैंड में मस्जिद पर अंधाधुंध गोलीबारी, 27 की मौत, बंग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान बोले- भयावह अनुभव, दुआ में याद रखें

https://youtu.be/YXwH2s7P-6s

Tags

Advertisement