नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरा पूरा कर चुकी है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज, इतने ही मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। भारत ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीता जबकि वनडे श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टेस्ट सीरीज भी भारतीय टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। दो सीरीज जीतने के बावजूद एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बांग्लादेश दौरा काफी बुरा गया।
बता दें कि भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा तीन मैचौं की टी20 सीरीज के बाद वनडे की कैप्टेंसी करने उतरे थे। इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर थी। हालांकि ये सीरीज भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा और श्रृंखला को 1-2 से गंवाना पड़ा। इसके अलावा सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए।
भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश दौरा काफी अच्छा रहा। इस दौरे पर टीम इंडिया ने कुल 8 मुकाबले और तीन सीरीज खेली हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज से की थी। इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे। तीन मैचों की इस सीरीज का नतीजा 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।
बता दें कि भारतीय टीम को इस दौरे के अंत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। ये श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे। भारत ने इस टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
Pakistan Cricket: बाबर आजम के सपोर्ट में अफरीदी नहीं करेंगे ट्वीट! पीसीबी का नया फरमान
IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान, बताया जीत के करीब पहुंचकर कैसे हार गए?
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…