नई दिल्ली. Bangladesh Vs New Zealand ODI Test Series Schedule: इस समय भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका अंतिम मैच रविवार 10 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के समाप्त होने बाद बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर आएगी. जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. विश्व कप 2019 से पहले सभी टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज बेहद अहम है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर मार्टिन गुप्टिल की वापसी हुई है. जो भारत के खिलाफ चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. वहीं जहां एक तरफ न्यूजीलैंड के लिए खुशी की खबर है, दूसरी तरफ बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा 13 फरवरी से शुरू होगा. उससे पहले ही ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. आइए सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे.
Bangladesh Vs New Zealand ODI Series Schedule (बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड वनडे शेड्यूल)
एकदिवसीय सीरीज: पहला वनडे 13 फरवरी, बुधवार
स्थान: मैकलीन पार्क, नेपियर
समय: सुबह 6:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा वनडे
दिनांक: 16 फरवरी, शनिवार
स्थान: हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च
समय: सुबह 3:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा वनडे: 20 फरवरी, बुधवार
स्थान: यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
समय: सुबह 3:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
Bangladesh Vs New Zealand Test Series Schedule (बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट शेड्यूल)
पहला टेस्ट: 28 फरवरी – 4 मार्च
स्थान: सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
समय: सुबह 3:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा टेस्ट: 08 मार्च – 12 मार्च
स्थान: बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन
समय: सुबह 3:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा टेस्ट: 16 मार्च – 20 मार्च
स्थान: हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च
समय: सुबह 3:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…