नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज इतने ही मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। भारत ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीता जबकि वनडे श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टेस्ट सीरीज भी भारतीय टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश दौरा काफी अच्छा रहा। इस दौरे पर टीम इंडिया ने कुल 8 मुकाबले और तीन सीरीज खेले हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज से की थी। इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे। तीन मैचों की इस सीरीज का नतीजा 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।
तीन मैचौं की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ने इतने मैचों की ही वनडे सीरीज खेली। इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर थी। हालांकि ये सीरीज भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा और श्रृंखला को 1-2 से गंवाना पड़ा। इसके अलावा सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए।
बता दें कि भारतीय टीम को इस दौरे के अंत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। ये श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे। भारत ने इस टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीता भारत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम
IPL 2023 Auction: पहली बार आईपीएल में बिका आयरलैंड का ये खिलाड़ी, गुजरात ने किया मालामाल
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…