चेन्न्ई पहुंचे विराट और रोहित, बांग्लादेश से 19 सितंबर को होगा पहला टेस्ट मैच

नई दिल्ली: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 19 सितंबर से पहले मुकाबले के साथ सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली  चेन्नई पहुंच चुके हैं. बाकी के खिलाड़ी […]

Advertisement
चेन्न्ई पहुंचे विराट और रोहित, बांग्लादेश से 19 सितंबर को होगा पहला टेस्ट मैच

Neha Singh

  • September 13, 2024 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 19 सितंबर से पहले मुकाबले के साथ सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली  चेन्नई पहुंच चुके हैं. बाकी के खिलाड़ी उनसे पहले पहुंच चुके हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का चेन्नई एयरपोर्ट से विडियो सामने आया है.  बीती रात रोहित शर्मा चेन्नई एयरपोर्ट पर नजर आये थे. वहीं विराट कोहली सीधा लंडन से चेन्नई पहुंचे हैं. विराट कोहली को कई बार लंदन में देखा गया है जिसकी कई फुटेज भी सामने आती रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटे आकाय के जन्म के बाद से कोहली लंदन में रह रहे हैं.

मुकाबले से पहले होगा प्रैक्टिस मैच

पहला मुकाबला  चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाना है. उसके पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच  में हिस्सा लेगी. बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए प्रैक्टिस सेशन अहम भूमिका निभाएगा. वहीं अगर बात करे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तो वह 2024 वर्ल्ड  कप फाइनल के बाद अब वापसी करेंगे. बुमराह करीब ढाई महीने बाद टीम  इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं.

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को दो मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. आपको बता दें अभी तक बीसीसीआई ने महज एक मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल मोहम्मद सिराज.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज,ईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक, तैजुल इस्लाम.

Also Read-अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट बिना टॉस के रद्द, जानें क्यों हुआ बाधित?

चहल का विदेशी करिश्मा: दूसरी टीम से ‘शतक’ पूरा, टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

Advertisement