बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यश दयाल को मिला मौका

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी सिर्फ पहले टेस्ट मैच का लिए टीम घोषित की है. बाकी के मैचों के लिए टीम का ऐलान अभी बाकी है. टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल […]

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यश दयाल को मिला मौका

Neha Singh

  • September 9, 2024 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी सिर्फ पहले टेस्ट मैच का लिए टीम घोषित की है. बाकी के मैचों के लिए टीम का ऐलान अभी बाकी है. टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार  जगह मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी आराम नहीं दिया गया है. उन्हें  पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है.

चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का चयन कर लिया है. टीम इंडिया को अपना दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर को खेलना है. हालांकि अभी दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का चयन नहीं हुआ.टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज के अलावा भी बांग्लादेश से टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए अभी खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है.

पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम

बीसीसीआई ने चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.  इस टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान को भी मौका मिला है. वहीं श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट  मैच में 16 सदस्यीय टीम में चार स्पिनर और चार तेज गेंदबाज शामिल है इसी के साथ दो विकेटकीपर समेत 8 बल्लेबाज शामिल है और साथ ही लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है . आईपीएल 2024 में वे आरसीबी के लिए खेले थे.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

ये भी पढ़ेः-आतंकवाद या इस्लाम? पैरालिंपिक में ईरानी खिलाड़ी ने झंडा दिखाकर किया गला काटने का इशारा, छिन गया गोल्ड

ये बड़ी टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से रहेंगी बाहर, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

Advertisement