नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए वर्ल्ड कप खेलने आई बांग्लादेश की टीम ने 3 नवंबर शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है। टीम के निदेशक खालिद महमूद ने बताया कि बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों को शहर में वायू प्रदूषण से बचाने के लिए ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया है।
बता दें कि 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच के लिए बांग्लादेश की टीम बुधवार को दिल्ली पहुंची थी। उन्होंने शुरु में अरुण जेटली स्टेडियम में 3 प्रैक्टि्स सेशन निश्चित किए थे। इन 3 सेशन्स में से पहला शुक्रवार को शाम 6 से 9 बजे के बीच होना तय था।
राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायू प्रदूषण को देखते हुए गुरुवार को यहां एयर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। शहर के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से भी ऊपर चला गया है, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही कंस्ट्रक्शन और व्हीकल ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में सीएम पद पर खींचतान शुरू हो गई, इस बार दो नहीं चार दावेदार
टीम के निदेशक खालिद महमूद ने कहा कि आज हमारा एक ट्रेनिंग सेशन था, पर बिगड़ती परिस्थितियों के कारण हमने इसे नहीं लेने का फैसला लिया। महमूद ने आगे कहा कि उनके पास दो और ट्रेनिंग डे हैं। टीम में से कुछ को खांसी होने लगी, इसलिए यह एक खतरा है। हम बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं। हमें नहीं पता कि इसमें सुधार होगा या नहीं, पर कल हमारी ट्रेनिंग है। हम चाहते हैं कि 6 नवंबर को होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए सभी खिलाड़ी फिट रहें।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…