Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट फैन को पीटने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान को मिली बड़ी सजा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 6 महीने का लगाया बैन

क्रिकेट फैन को पीटने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान को मिली बड़ी सजा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 6 महीने का लगाया बैन

प्रशंसक से भिड़ने का बांग्लारदेश के बल्लेबाज शब्बी र रहमान को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. बांग्ला देश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस तरह का आक्रामक व्योवहार करने के लिए शब्बीबर का केंद्रीय अनुबंध खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही उन पर छह माह का प्रतिबंध भी लगाया गया है

Advertisement
शब्बीर रहमान झगड़ा सजा
  • January 2, 2018 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट फैन से भिड़ने का बांग्‍लादेश के बल्लेबाज शब्‍बीर रहमान को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस तरह का आक्रामक व्‍यवहार करने के लिए शब्‍बीर का केंद्रीय अनुबंध खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही उन पर छह माह का प्रतिबंध भी लगाया गया है. पिछले महीने एक मैच के दौरान शब्‍बीर उन्हें ताना दे रहे युवा क्रिकेट प्रशंसक से भिड़ गए थे. इस प्रशंसक की उम्र करीब 12 वर्ष है. बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को घरेलू मैचों से छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन पर 20 लाख टका (24 हजार डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय अनुबंध एक जनवरी 2018 से प्रभावी होना था. यह फैसला रहमान के गलत व्यवहार के कारण किया गया. उन्होंने एक युवा फैन, जिसकी उम्र 12 वर्ष मानी जा रही है, को पीटा था. इस युवा प्रशंसक ने अपने घरेलू शहर राजशाही में 21 दिसंबर को प्रथम श्रेणी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग मैच के दौरान शब्बीर पर ताने कसे थे. पारी समाप्त होने के बाद मध्यक्रम का यह बल्लेबाज साइटस्क्रीन के पीछे गया और उसने लड़के को पीटा. यही नहीं, जब सब्बीर को सुनवाई के लिये बुलाया गया तो उन्होंने मैच रेफरी के साथ भी बहस की थी.

बीसीबी के अध्यक्ष ने कहा,  सभी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देना चाहते हैं. कोई भी खिलाड़ी भले ही कितना बड़ा हो उसे हर हाल में अनुशासन बनाये रखना होगा. उन्होंने कहा, उसे सुनवाई के लिये बुलाया गया था और हमें मैच रेफरी की रिपोर्ट भी मिली है. वह अब अनुबंधित खिलाड़ी नहीं है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी सलाह, पाक को राहुल द्रविड़ जैसे कोच की जरूरत

India Vs South Africa Complete Schedule and Fixtures: भारत-अफ्रीका क्रिकेट सीरीज की मैच लिस्ट, जगह और शेड्यूल- अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत का झंडा गाड़ने को तैयार है विराट कोहली की टीम इंडिया

https://youtu.be/EumwGvkTvOA

Tags

Advertisement