Advertisement

बांग्लादेश ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को और मजबूत करने के लिए बांग्लादेश की टीम अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का आगाज 3 मई से हुआ था और अब तक हुए चार मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने जीत दर्ज की है। शुक्रवार को […]

Advertisement
बांग्लादेश ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
  • May 11, 2024 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को और मजबूत करने के लिए बांग्लादेश की टीम अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का आगाज 3 मई से हुआ था और अब तक हुए चार मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने जीत दर्ज की है। शुक्रवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। इस मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम 143 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। हालांकि टी20 क्रिकेट में लो-स्कोरिंग मैच होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस मैच की अजीब बात ये रही कि 100 से ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप होने के बाद भी बांग्लादेश मात्र 143 रन पर सिमट गई।

101 रन की सलामी साझेदारी, फिर पूरी टीम हुई ऑल-आउट

मैच में पहले बांग्लादेश बैटिंग करने उतरी। सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन ने 37 गेंद में 52 रन बनाए और उनके सलामी जोड़ीदार सौम्य सरकार ने 34 गेंद में 41 रन बनाए। उनके बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप हुई। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तनजिद हसन का विकेट गिरा। टीम का पहला विकेट 101 रन पर गिरने के बाद देखते ही देखते टीम 130 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी। जिसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। इस तरह पूरी टीम 143 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। इतनी अच्छे आगाज के बाद महज 42 रनों के अंदर पूरी टीम का ऑल-आउट हो जाना टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।

बांग्लादेश बनी ऐसा करने वाली पहली टीम

टी20 क्रिकेट में पहले भी ऐसा कई बार हुआ था जब कोई टीम 100 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने के बाद कम स्कोर पर सिमट गई थी। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश ऐसी पहली टीम बन गई है।

यह भी पढ़े-

Watch: सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुसा धोनी का फैन, फिर माही ने भी दिखाया अपना मजाकिया अंदाज

Advertisement