Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मैच के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान ने की फैन की धुनाई, अब मिलेगी सजा?

मैच के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान ने की फैन की धुनाई, अब मिलेगी सजा?

बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान पर प्रथम श्रेणी मुकाबले के दौरान फैन को मारने का गंभीर आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में उन पर कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि यह घटना पिछले हफ्ते राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दूसरे दिन हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पारी में ब्रेक के समय एक लड़के ने बांग्लादेशी बल्लेबाज शब्बीर की तरफ देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया.

Advertisement
शब्बीर रहमान
  • December 30, 2017 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान पर प्रथम श्रेणी मुकाबले के दौरान फैन को मारने का गंभीर आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में उन पर कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि यह घटना पिछले हफ्ते राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दूसरे दिन हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पारी में ब्रेक के समय एक लड़के ने बांग्लादेशी बल्लेबाज शब्बीर की तरफ देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. मैदान पर मौजूद युवक की हरकत के बाद शब्बीर रहमान ने मैच के बीच में बाहर जाने के लिए उन्होंने अंपायर से इजाजत ली. इसके तुरंत के बाद वो शोर मचा रहे उस लड़के को मारने के लिए साइट स्क्रीन के पीछे चले गए. जहां उन्होंने उस शख्स की पिटाई कर दी.

इस घटना को रिजर्व अंपायर ने देखा और तुरंत मैच रैफरी से इसकी शिकात की. मामला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की अनुशासन समिति तक पहुंचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति के वाइस चेयरमैन शेख सोहेल ने कहा है कि बोर्ड इस मामले से अवगत है और अगर इस मामले में यदि शब्बीर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शेख सोहेल ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर उनपर कई मैचों का प्रतिबंध लग सकता है. दोषी पाए जाने पर शब्बीर पर लेवल-4 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शब्बीर रहमान इससे पहले भी एक फैंस को पीट चुके हैं. रहमान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक महिला फैंस से मारपीट कर चुके हैं. इसके बाद बीसीबी ने उन पर कार्रवाई करते हुए 13 लाख टका का जुर्माना लगाया था.

मोहम्मद कैफ के बेटे का शॉट देखकर खुश हो गए सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो

शादी के बाद अनुष्का शर्मा का सूटकेस उठाते हुए स्पॉट हुए विराट कोहली, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement