नई दिल्ली: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अपनी हरकत को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. शाकिब अल हसन पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. साथ ही आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया था. शाकिब को ये सजा श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान किए गए गलत बर्ताव के लिए दी गई थी. आज हम आपको शाकिब की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहें हैं. शाकिब ने हमेशा अपनी पत्नी को इंस्पीरेशन बताया हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी इंस्पीरेशन यानि उनकी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं.
शाकिब की पत्नी उम्मी अहमद शिशिर बेहद खूबसूरत हैं और इसी वजह से वो अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. शिशिर पेशे से एक सॉफ्टवेर इंजीनियर हैं. शिशिर के पांच भाई और एक बहन है.
उन्होंने अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. बता दें कि 15 जून, साल 2014 को भारत के खिलाफ मीरपुर के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान उम्मी अहमद के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ था. बाद में कथित यौन उत्पीड़न करने वाले एक बिजनेसमैन के बेटे को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था.
बांग्लादेश क्रिकेट समिति (बीसीबी) के सुरक्षा कर्मचारियों ने उस दिन शाकिब अल हसन की पत्नी को परेशान करने वाले कई लोगों की पिटाई की थी.
उस समय सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पिटाई करने में शाकिब भी शामिल थे.
शाकिब की वाइफ भी बांग्लादेशी हैं पर वह केवल जब 10 साल की थीं तभी उनके परिजन अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. शाकिब अल हसन और उम्मी की शादी 12 दिसंबर 2012 को हुई थी.
इन दोनों की पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब शाकिब इंग्लैंड में काउंटी मैच खेलने गए थे.
उम्मी भी समर इंटर्नशिप के लिए वहां पहुंची थीं. इन दोनों ने एक दूसरे को लगभग दो साल तक डेट किया फिर उसके बाद दोनों ने शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया.
शाकिब-अल-हसन और उम्मी एक बार हवाई दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे. शाकिब और उनकी पत्नी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे वह कोक्स बाजार में उतारने के बाद क्रैश हो गया था.
हालांकि इस हादसे में दोनों बाल-बाल बच गए थे.
उम्मी आईपीएल के भी कई मैचों में भी दिखाई दी हैं.
वहीं, उम्मी घूमने-फिरने की और पार्टीज करना भी काफी पसंद करती हैं. शाकिब और उम्मी की एक बेटी भी है.
VIDEO: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अब सौरव गांगुली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
VIDEO: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने मारा ऐसा छक्का, स्कोर बोर्ड के उड़ गए परखच्चे
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…