Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Nidhas Trophy 2018: शाकिब अल हसन और नुरुल पर ICC ने लगाया जुर्माना, मिली ये सजा

Nidhas Trophy 2018: शाकिब अल हसन और नुरुल पर ICC ने लगाया जुर्माना, मिली ये सजा

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने ये मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में जगब बनाई अब फाइनल में उसकी भिड़ंत रविवार को भारत से होगी.

Advertisement
शाकिब अल हसन
  • March 17, 2018 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने ये मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में जगब बनाई अब फाइनल में उसकी भिड़ंत रविवार को भारत से होगी. इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और रिजर्व प्लेयर नुरुल हसन पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही इन दोनों को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को ये सजा शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान किए गए गलत बर्ताव के लिए दी गई है. यहां तक की मैच रैफरी ने इस मामले की सुनवाई के लिए भी इन खिलाड़ियों को तलब करना उचि नहीं समझा और सीधे सजा सुना दी.शाकिब अल हसन को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. वहीं नुरुल को आर्टिकल 2.1.2 का दोषी पाया गया.

ये घटना शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए निर्णायक मैच के दौरान घटी. बांग्लादेशी की पारी के 19.2 ओवर में जब अंपायर के फैसले से नाराज बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन बाउंड्री के पास चले आए और अपने बल्लेबाजों को वापस आने का इशारा करने लगे. साथ ही नुरुल हसन, जो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे, वो अपनी टीम का संदेश लेकर जब मैदान में पहुंचे तो उन्हें श्रीलंकाई कप्तान तिसारा परेरा के साथ बहस करने और अंगुली दिखाने का दोषी पाया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह हुई सुनवाई में शाकिब अल हसन और नुरुल ने रेफरी क्रिस ब्रॉड के सामने अपनी गलती मान ली और रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी स्वीकार कर लिया.

मैच के अंतिम ओवर में भिड़े खिलाड़ी
मुकाबले का अंतिम ओवर काफी तनावपूर्ण रहा जब बांग्लादेश को जीत के लिए मात्र 12 रन चाहिए थे. उस समय मुस्ताफिजूर रहमान दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और श्रीलंकाई फील्डरों मे झड़प हो गई. विवाद इतना अधिक हो गया कि दोनों अंपायरों को बीच बचाव करवाना पड़ा और इतना ही नहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापिस आने का इशारा किया. आखिर में बीच बचाव के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर आए और महमूदुल्लाह ने चौका तथा छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.

VIDEO: ये हैं IPL इतिहास के पांच बेहतरीन रन आउट, देख आप रह जाएंगे भौचक्के

PHOTOS: पाकिस्तान के इन क्रिकेटर्स की खूबसूरत बीवियों के आगे फेल हैं मॉडल्स

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement