बुमराह की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, भारतीय टीम की शानदार शुरूआत

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश के कारण दो दिनों तक खेल नहीं हो सका. और चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने जब 107/3 पर खेलना शूरू किया तो शूरूआती विकेट खोने के बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेश की तरफ […]

Advertisement
बुमराह की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, भारतीय टीम की शानदार शुरूआत

Shweta Rajput

  • September 30, 2024 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश के कारण दो दिनों तक खेल नहीं हो सका. और चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने जब 107/3 पर खेलना शूरू किया तो शूरूआती विकेट खोने के बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 194 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 107 रनों की शानदार पारी खेली. टीम का स्कोर 233 रनों तक पहुंचाया. वहीं भारत की तरफ से बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और मोहम्मद सिराज ने 2 और जडेजा 1 विके
हासिल किए.

बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी

बांग्लादेश की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ओपनर जाकिर हुसैन अपना खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 31 रन बनाकर पवैलियवन लौटे. बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर आउट हुए. गिरते विकेट के साथ मोमिनुल हक ने बांग्लदेश की पारी सम्भाली और टीम को स्कोर 233 तक पहुंचाया.

टीम इंडिया की बेहतरीन शुरूआत

भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए महज 12 ओवरों में 130 रन बना लिए हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 2 विकेट खो कर 130 रन पर खेल रही है. ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवरों में महज 51 रन का स्कोर बना दिया था. रोहित शानदार फार्म में दिख रहे थे हालांकि एक छक्का जड़ने के बाद वे अपना विकेट दे बैठे रोहित 10 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. वही जायसवाल अभी भी मैदान पर बने हुए है और जिस तरह के फार्म में दिख रहे वे शतक के करीब है फिलहाल जायसवाल 72 रन पर खेल रहे है.

Also Read…

राष्ट्रपति को किया नंगा, इस देश के लोगों ने ऐसा क्यों किया जो उतारनी पड़ गई इज़्ज़त!

नसरल्लाह की मौत पर यूपी के मुसलमानों ने काटा बवाल, अब योगी करेंगे तगड़ा इलाज!

Advertisement