नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. शाकिब को विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकर रहीम की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने नए कोच के नाम का ऐलान अभी नहीं किया है. बता दें कि शाकिब पहले ही टी-20 टीम के कप्तान हैं. उन्हें टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टर के अनुसार मुशफिकर की कप्तानी जाने की वजह टीम का लगातार खराब प्रदर्शन है साथ ही बोर्ड के साथ मुशफिकर का मतभेद चल रहा था.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इससे मुशफिकर को अपनी बल्लेबाजी का ध्यान देने का मौका मिलेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बोर्ड निदेशकों की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि हमने टेस्ट कप्तान बदलने का फैसला किया है. शाकिब अगली श्रृंखला से हमारे नए टेस्ट कप्तान होंगे जबकि महमुदुल्लाह टीम के उप कप्तानी की कमान संभालेंगे.
मुशफिकर ने 2011 से 34 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है. इस बीच इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ कुछ यादगार जीत दर्ज हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश को दोनों मैच में बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इससे इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा था.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के हवाले से लिखा है कि हम इसके पीछे कोई सटीक वजह नहीं बता सकते हैं. लेकिन मुशफिकर को अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है और फिलहाल उन्हें दबाव मुक्त रहने की भी जरूरत है. हम भविष्य की योजना बना रहे हैं और ये उसकी शुरुआत है.
विराट कोहली संग पिंक लंहगे में किसी परी से कम नहीं लग रहीं अनुष्का शर्मा कोहली
मैराडोना और सौरव गांगुली की टीमों के बीच आज खेल जाएगा फुटबॉल चैरिटी मैच
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…