नई दिल्ली.श्रीलंका में 6 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका और भारत की टीमें भी हिस्सा लेंगी. ऑल राउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, हालांकि वो चोट के चलते इस श्रृंखला के पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे उनकी जगह महमुदुल्लाह पहले दो मैचों में कप्तानी की कमान संभालंगे. साथ ही तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और स्पिनर मेहडी हसन की टीम में वापसी हुई है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान करते वक्त शाकिब अल हसन की चोट के बारे में जानकारी दी. साथ ही बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई की शाकिब को इस सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी सौंपी गई है लेकिन वह पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. शाकिब की जगह पर महमुदुल्लाह कप्तानी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. वह गेंदबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन उन्हें बैटिंग करने में परेशानी आ रही है. साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस टी-20 ट्राई श्रृंखला में नए कोच के साथ ग्राउंड पर उतरेगी. बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.
टीम इस प्रकार है:
शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह रियाद, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तास्किन अहमद, अबु हिदेर, अबु जायेद, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरूल हसन और मेहदी हसन.
सौरव गांगुली बोले, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर सकती है शानदार प्रदर्शन
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…