मोहाली : पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए है. इस मैच में कप्तानी विरोट कोहली कर रहे थे. विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 59 रन […]
मोहाली : पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए है. इस मैच में कप्तानी विरोट कोहली कर रहे थे. विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 59 रन बनाए. डुप्लेसिस 56 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.
वहीं पंजाब की गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 34 रन देकर एक विकेट लिए और हरप्रीत ने 31 रन देकर 2 विकेट झटके.
आईपीएल का 28वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में अभी तक दिल्ली एक भी मैच नहीं जीत पाई है. अगर आज का मैच दिल्ली हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. प्वाइंटस टेबल में दिल्ली सबसे नीचे है वहीं केकेआर 7वें स्थान पर बरकरार है.
इस सीजन में दिल्ली बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है. डेविड वार्नर तो फॉर्म में है लेकिन उनकी टीम उनका सहयोग नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से दिल्ली को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. ओपनर पृथ्वी शॉ भी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए है. दिल्ली की टीम की बॉलिंग में धार नहीं दिख रही है.
कप्तान नीतीश राणा अच्छे फॉर्म में चल रहे है जिसकी बदौलत टीम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस सीजन में रिंकू सिंह भी काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे है. गुजरात के मैच में रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे जिसकी बदौलत केकेआर को जीत मिली थी. केकेआर के बॉलर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. स्पिनर सुयश शर्मा अपनी छाप छोड़ रहे है. तेज गेंदबाज उमेश यादव इस सीजन में काफी अच्छी बॉलिंग कर रहे है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “