बेंगलुरु : आईपीएल का 32वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 182 रन ही बना सकी. बैंगलोर ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया. […]
बेंगलुरु : आईपीएल का 32वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 182 रन ही बना सकी. बैंगलोर ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया.
बैंगलोर टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उसके बाद बैटिंग करने आए शहबाज अहमद भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली वहीं डुप्लेसिस ने 39 गेंदों पर 62 रन की अहम पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया
तेज गेंदबाज बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए और 2 विकेट लिए. स्पिनर चहल और अश्विन को 1-1 सफलता मिली.
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बलटल बिना खाता खोले पवेलियन चले गए. वहीं जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने मैच में वापसी कराई. यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. वहीं पडिक्कल ने तेज खेलते हुए 34 गेंदों पर 52 रन बनाए. नीचे बल्लेबाजी करने आए ध्रुव ने तेज खेलते हुए 16 गेंदों पर 34 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारी राजस्थान के काम न आ सकी.
बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसकी बदौलत यह मैच बैंगलोर ने 7 रनों से जीत लिया. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. पटेल ने 32 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं सिराज और डेविड वेली को 1-1 सफलता मिली. यह मैच बैंगलोर ने 7 रनों से जीत लिया.