Inkhabar logo
Google News
IPL : बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को घर में पटका, 112 रनों से हराया

IPL : बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को घर में पटका, 112 रनों से हराया

जयपुर : आईपीएल का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 59 रन पर ऑल आउट हो गई. बैंगलोर ने यह मैच 112 रनों से जीत लिया.

फाफ डू प्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी

बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 55 रन बनाए. वहीं उनका साथ देने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 54 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स के बॉलरों ने ठीक बॉलिंग करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम को 171 रन पर रोक दिया था. तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को एक सफलता मिली. वहीं स्पिनर जम्पा 25 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसी बीच आसिफ थोड़ महंगे साबित हुए. आसिफ 44 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया.

राजस्थान की टीम 59 रन पर सिमटी

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन किया. राजस्थान की पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गई. राजस्थान के दोनों सलामी बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल और बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान सैमसन 4 रन ही बना सके. राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. हेटमायर और रुट ही सिर्फ दोहरे अंक को छू सके. रुट 10 और हेटमायर 35 रन बनाए.

वहीं बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 59 रन पर ऑल आउट कर दी. बैंगलोर की तरफ से पारनेल 10 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं स्पिनर करन शर्मा को 2 विकेट मिला. तेज गेंदबाज सिराज और स्पिनर मैक्सवेल को 1-1 सफलता मिली. बैंगलोर ने यह मैच 112 रनों से जीत लिया.

Tags

Devdutt PadikkalDhruv JurelINKHABAR IPL NEWSINKHABAR POLITICAL NEWSipl 2023jaipurjoe rootjos buttlerMichael Bracewellmohammed sirajRajasthan RoyalsRoyal Challengers BangaloreRR vs RCBsanju samsonSawai Mansingh StadiumShimron HetmyerWayne ParnellYashasvi Jaiswalआईपीएल 2023जयपुरजो रूटजोस बटलरदेवदत्त पडिक्कलध्रुव जुरेलमाइकल ब्रेसवेल"मोहम्मद सिराजयशस्वी जायसवालराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरवेन पार्नेलशिमरोन हेटमेयरसंजू सैमसनसवाई मानसिंह स्टेडियम
विज्ञापन