नई दिल्ली। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का शुरूआती दो टी-20 मैच खेले जा चुके है। इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुआ, जिसको अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। वहीं एशिया कप का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, इस मैच में टीम इंडिया ने पाक के खिलाफ 5 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। अब टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, दोनो टीमों ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन टीम स्क्वाड बनाया है।
अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ही मेजबान श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच की खास बात ये रही ही अफगान के बल्लेबाजों ने श्रीलंका द्वारा मिले लक्ष्य को लगभग 10 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की हालत अभी खस्ता चल रही है। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के कप्तानी में बांग्लादेशी टी-20 टीम के लिए 2022 का कैलेंडर काफी निराशाजनक रहा है। बता दें कि इन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक-एक सीरीज इसी साल हार चुकी है, लेकिन अब ये टीम एशिया कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। आज का मैच रात 7.30 बजे यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान।
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हसमुतल्लाह शाहीदी, हजारतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, समीउल्लाह शिनवरी, अफसर जजई, रहमनउल्लाह गुरबाज, अजमततुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, राशिद खान, फजलहक फारूकी, करीम जनत, मुजीब उर रहमान।
BAN vs AFG: बांग्लादेश का एशिया कप में पहला मैच आज, जीत बरकरार रखना चाहेगा अफगानिस्तान
IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दो बार भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर! जानिए कब और कैसे?
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…