Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बॉल टेंपरिंग: बैन के खिलाफ अपील नहीं करेंगे स्टीव स्मिथ, कहा- अपनी इज्जत फिर से हासिल करूंगा

बॉल टेंपरिंग: बैन के खिलाफ अपील नहीं करेंगे स्टीव स्मिथ, कहा- अपनी इज्जत फिर से हासिल करूंगा

बॉल टेम्परिंग मामले में बैन के खिलाफ स्टीव स्मिथ अपील नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं करेंगे, बल्कि एक साल बाद वापसी की कोशिश करेंगे.

Advertisement
  • April 4, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्लीः बॉल टेंपरिंग के कारण 12 महीनें का प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए 12 माह के बैन के खिलाफ अपील नहीं करेंगे. स्मिथ ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. स्मिथ ने अपने ट्वीट में कहा, मैं इस घटना को भूलने और अपने देश का क्रिकेट में फिर से प्रतिनिधित्व करने के लिए कुछ भी करूंगा. मैंने जो कहा, मैं उस बात का मोल रखता हूं और मैं टीम के कप्तान के रूप में इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. अपने ट्वीट में स्मिथ ने कहा, मैं इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करूंगा. सीए ने यह प्रतिबंध एक कड़ा संदेश देने के लिए लगाया है और मैंने इसे स्वीकार किया है.

स्मिथ की ओर से इस प्रतिबंध को स्वीकार किए जाने का मतलब है कि वह अप्रैल, 2019 में ही क्रिकेट जगत में वापसी कर पाएंगे. हालांकि क्रिकेटर संघ ने उनकी जसा कम करने की अपील की है अब देखना होगा कि सीए क्या खुद बैन कम करता है या नहीं, स्मिथ का प्रतिबंध जब खत्म होगा तो इसके दो माह बाद इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेविड वॉर्नर भी स्मिथ की तरह फफक फफक के रोने लगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जो एक साल का बैन उन पर लगा है उसके खिलाफ वह अपील करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन अभी उन्होंने इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया है. वॉर्नर ने कहा कि मैं सिर्फ क्रिकेट खेलकर अपने देश को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहता हूं. मीडिया द्वारा जब उनसे कुछ सवाल पूछे गए जिनसे वह कतराते हुए नजर आए. वॉर्नर से जब पूछा गया कि इस मामले में और भी कोई शामिल है? उनका इस मामले में क्या रोल था? डेविड वॉर्नर ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया.

IPL 2018: तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ मैदान में लौटे मोहम्मद शमी, शेयर की ये तस्वीर

Cricket Amazing Facts: IPL में भी नहीं दिखेगा ऐसा बल्लेबाज, जो दर्शकों की फरमाइश पर मारता था छक्के

https://www.youtube.com/watch?v=Wwnm09F8zb8&t=121s

Tags

Advertisement